Trust Members

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले दैनिक कार्यक्रमों, जैसे, दर्शन, चारो पहर की आरती, रुद्राभिषेक इत्यादि के सफल एवं सुचारू रूप से सञ्चालन हेतु दिनांक 28 जनवरी 1983 को उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यादेश संख्या 2899(2)-XVII-V-(ka)-8-1983 के अंतर्गत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का गठन किया था। न्यास अध्यक्ष समेत इसमें सदस्यों की कुल संख्या 15 है जिनमें से छः सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित हैं तथा शेष नौ सदस्य पदेन होते हैं। सभी 15 सम्मानित सदस्यगण का विवरण निम्नवत है-

 

प्रो० नागेन्द्र पाण्डेय
न्यास अध्यक्ष (राज्य सरकार द्वारा नामित)

 

पदेन सदस्य

श्री जगतगुरु शंकराचार्य, श्रृंगेरी मठ
श्रृंगेरी मठ

कुलपति,
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी

सचिव , धर्मार्थ कार्य विभाग
उत्तर प्रदेश

सचिव, वित्त,
उत्तर प्रदेश

सचिव, विधि विभाग,
उत्तर प्रदेश

सचिव, सांस्कृतिक कार्य विभाग,
उत्तर प्रदेश

श्री कौशल राज शर्मा (आई. ए.एस.)
आयुक्त, वाराणसी मण्डल वाराणसी

श्री एस० राजलिंगम (आई. ए.एस.)
जिलाधिकारी, वाराणसी

श्री विश्व भूषण (पी० सी० एस०)
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी

राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्य

प्रो० चन्द्रमौली उपाध्याय

प्रो० ब्रजभूषण ओझा

प्रो० दीपक मालवीय

श्री पंडित प्रसाद दीक्षित

श्री वेंकट रमण घनपाठी