FAQ / प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचने की तिथि एवॅ समय क्या है ?

उत्तर – लोकार्पण कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का समय 13 दिसंबर 2021 को सुबह 10:30 बजे से है ।



प्रश्न 2. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम का स्थल क्या है?

उत्तर – श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण कार्यक्रम का स्थल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर चौक वाराणसी है ।



प्रश्न 3. लोकार्पण कार्यक्रम में किस मंदिर के द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी?

उत्तर – गेट नंबर 4 (गोदौलिया गेट) ।



प्रश्न 4. गोदौलिया मैदागिन से गेट नंबर 4 (स्थल) तक कैसे पहुंचे?

उत्तर – गोदौलिया से आगे से बांसफाटक होते हुये गेट नंबर 4 तक,मैदागिन से आगे चौक होते हुये गेट नंबर 4 पर पहुंचे ।



प्रश्न 5. सहायता के लिए किससे संपर्क करें?

उत्तर- दिये गये निम्न नंबर” मे से "नियंत्रण कक्ष नंबर” या “हेल्पडेस्क नंबर” से संपर्क करे ।

कंट्रोल रूम नं हेल्पडेस्क नंबर Social links

7307015442

7307342843

7307015441

7307422096

7307429705

7080292930

6393131608

@ShriKashiVishwanathJi

@ShriVishwanath

@ShriKashiVishwanath



प्रश्न 6. मैं अपना वाहन कहां पार्क कर सकता/ सकती हूं?

उत्तर- 13 दिसंबर को मल्टीलेवल पार्किंग पर पार्किंग निःशुल्क है । • टाउनहॉल मैदागिन • गोदौलिया चौक



प्रश्न 7. मैदागिन/ गोदौलिया चौक से गेट नंबर 4 तक कैसे पहुंचे? किससे संपर्क करें?

उत्तर- श्री राजेश सिंह - +918960348498 कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है- विवरण नीचे है ।

क्रमांक चालक का नाम वाहन संख्या मोबाइल नंबर
1 नंदलाल UP65 JT 3589 6306076880
2 जितेंद्र कुमार गुप्ता UP65 FT 9751 9076907568
3 संजय गुप्ता UP65 FT 8840 9598473753
4 शंकर सेठ UP65 JT 4331 8707760518
5 दीपक सेठ UP65 JT 3848 8881878971
6 सोनू गुप्ता UP65 FT 4232 9721922828
7 ओंकालेश्वर UP65 FT 8003 7275723930
8 राहुल जायसवाल UP65 HT 8398 8291772145
9 मुन्ना सिंह UP65 GT 4376 6388802428
10 राधेश्याम गुप्ता UP65 KT 4843 8736800783
11 रवि कुमार UP65 GT 0703 9621236128
12 सुनील कुमार UP65 GT 6253 8400717940
13 किशन UP65 JT 3849 6392645030
14 गोपाल UP65 GT 6485 7607401581
15 अजय अग्रहरी UP65 GT 7423 7505171119
16 संदीप केशरी UP65 HT 9067 8418087623
17 राजेश गुप्ता UP65 ET 3018 7668698156
18 विजय जायसवाल UP65 ET 6985 9451757805
19 विकास गुप्ता UP65 GT 2070 8318497674
20 राजू UP65 FT 4521 9140962942


प प्रश्न 8. लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न होने पर कब हो सकेंगे बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन?

उत्तर- लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सबके लिए उपलब्ध रहेंगे बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन ।



प्रश्न 9. धाम में प्रसाद/ दोपहर का भोजन आदि के व्यवस्था लिए किससे संपर्क करें?

उत्तर- • प्रसाद के लिए - श्री आशुतोष श्रीवास्तव - • दोपहर के भोजन के लिए - श्री आशीष सिंह (पी.आर.ओ.) - +917351365799 श्री संजय चतुर्वेदी - +919839556830



प्रश्न 10. मैं मंदिर से संबंधित जानकारी जैसे कि आरती और अन्य सेवाएं कैसे प्राप्त कर सकता /सकती हूं?

उत्तर- www.shrikashivishwanath.org एंड्रॉइड ऐप लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=www.shrikashivishwanath.org.kashivishwanath



प्रश्न 11. मंदिर के अंदर कौन सी चीजें ले जाना प्रतिबंधित है?

उत्तर- मंदिर परिसर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पेन, बैग, सामान आदि की अनुमति नहीं है ।



प्रश्न 12. मैं मंदिर में कैसे दान कर सकता हूं ?

उत्तर- कृपया आधिकारिक पोर्टल www.shrikashivishwanath.org पर लॉग ऑन करें और ‘How to Donate' लिंक पर क्लिक करें और प्रक्रिया का पालन करें। आप हेल्पडेस्क के काउंटरों पर भी दान कर सकते हैं और अपने दान की रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।



प्रश्न 13. क्या कोई नियंत्रण कक्ष / हेल्पडेस्क उपलब्ध है ?

उत्तर- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने दशाश्वमेध घाट के पास बांसफाटक, कैंट रेलवे स्टेशन, यात्री सुविधा केंद्र 1 और 2 (धाम के अंदर) में हेल्पडेस्क स्थापित किए हैं जहां भक्त सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



प्रश्न 14. निकटतम रेलवे स्टेशन / बस स्टेशन/ हवाई अड्डा ?

उत्तर- वाराणसी रेलवे स्टेशन (कैंट) की दूरी लगभग 3 किमी है, चौधरी चरण सिंह बस स्टैंड लगभग 3 किमी, लाल बहदुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 18 किमी, मंडुआडीह (बनारस) रेलवे स्टेशन लगभग 2.5 किमी, काशी स्टेशन लगभग 2 किमी है।



प्रश्न 15. वाराणसी में विभिन्न स्थानों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यक्रम स्थल तक कैसे पहुंचे?

उत्तर – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (कार्यक्रम स्थल) तक पहुँचने का रास्ता नीचे दिया गया है,

nandi

Ask Nandi!